शाओमी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में बहुत एग्रेसिव देखा जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कंपनी एक के बाद एक कई स्मार्टफोन व स्मार्ट डिवाईस पस्तुत करती रही है। कुछ समय पहले पस्तुत हुए रेडमी 6 सीरीज़ के स्मार्टफोन के बाद अब कंपनी ने एक और नया स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो पस्तुत किया है। शाओमी ने इस डिवाईस को काम कीमत में पस्तुत किया है जो कम कीमत के बावजूद शानदार लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।
xiaomi redmi 6 pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह स्मार्टफोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
3.यह फोन लेटेस्ट एंडरॉयड के साथ मीयूआई 9 सपोर्ट करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है।
4.फोन के बैक पैनल वर्टिकल शेप में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश मौजूद है।
5.डुअल रियर कैमरा जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर नॉच में मौजूद सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
6.फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है।
7.रेडमी 6 प्रो रियल डुअल सिम फोन है जिसमें 2 सिम स्लॉट के साथ 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।
8.बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही इस फोन में 4,000एमएएच की बड़ी बैटरी भी दी गई है।
शाओमी ने रेडमी 6 प्रो को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। पहला वेरिएंट 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है तथा इसकी कीमत 999 युआन (तकरीबन 10,500 रुपये) है। दूसरा वेरिएंट जहां 4जीबी रैम व 32जीबी मैमोरी के साथ 1,199 युआन (तकरीबन 12,500 रुपये) में लॉन्च हुआ है वहीं तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,299 युआन (तकरीबन 13,500 रुपये) रखी गई है और यह 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।