कुछ सप्ताह पहले ही शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेड संस्करण रेडमी नोट 6 प्रो को अचानक से थाइलैंड में लॉन्च कर दिया गया। हालांकि लॉन्च करना बड़ी बात नहीं था लेकिन इतने पॉप्यूलर फोन को गुपचुक तरीके से लॉन्च करना सुर्खियों में आ गया। इसी के साथ कयास लगाए जाने लगे कि जल्द ही कपंनी इसे भारत सहित दूसरे बाजार में भी लॉन्च करने वाली है और आज भारत में रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च को लेकर बड़ी खबर आई है। अगले कुछ सप्ताह में इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है। आशा है कि यह फोन दिवाली से पहले इंडिया में लॉन्च हो जाए। इसी के साथ वेबसाइट ने कलर और मैमोरी वेरियंट का भी खुलासा किया है।
xiaomi-redmi-6-pro के फीचर्स
1.शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो को भारत में 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी में उपलब्ध होगा।
2.रेडमी नोट 6 प्रो में 256जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
3.बैक पैनल पर जहां एफ/1.9 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है
4.सेल्फी के 20-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल सेटअप है।
5.शाओमी रेडमी 6 प्रो में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.26-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।
6.क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट आधारित किया गया है
7.इस फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।