नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में रेडमी 6 सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉच करने की घोषणा की है जिसमें रेडमी 6 प्रो, रेडमी 6 और रेडमी 6 ए शामिल है।
शाओमी इंडिया के कैटोगरी एवं ऑनलाइन विक्रय प्रमुख रघु रेड्डी ने बुधवार को यहां इन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया और कहा कि रेडमी 6 रेडमी 5 स्मार्टफोन का स्थान लेगा। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर मैक्स 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर आधारित रेडमी 6 प्रो में 4000 एमएएच की बैटरी है।
इसमें 12 एमपी और पांच एमपी का डुअल रियर कैमरा तथा पांच एमपी का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाला सेल्फी कैमरा है। इसका स्क्रीन 5.84 इंच का है। इसके दो मॉडल उतारे गए हैं जिसमें 3 जी बी रैम और 32 जीबी रॉम की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है। इसकी बिक्री अमेजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर 11 सितंबर को की जाएगी।
इसी तरह से रेडमी 6 स्मार्टफोन में 12 एमपी और पांच एमपी का डुअल रियर कैमरा है। इसमें भी पांच एमपी का एआई सेल्फी कैमरा है। ओक्टा कोर मैक्स 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 5.45 इंच है और इसमें 3000 एमएएच की बैटरी है। इसके भी दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी रॉम वाला स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए और जीबी रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले फोन की कीमत 9,499 रुपए है। इसकी बिक्री 10 सितंबर को ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर की जाएगी।
कंपनी ने किफायती श्रेणी में रेडमी 6 ए उतारा है। 13 एमपी रियर और पांच एमपी फ्रंट कैमरा वाले इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है। क्वॉडकोर मैक्स 2.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन का स्क्रीन 5.45 इंच है। इसके भी दो संस्करण उतारे गए हैं जिसमें 2 जीबी रैम और 16 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपए और दो जीबी रैम तथा 32 जीबी रॉम वाले फोन की कीमत 6,999 रुपए है। इसकी बिक्री अमेजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर 19 सितंबर को की जाएगी।