शाओमी भी सैमसंग की राह पर चल दिख यह है। कुछ साल पहले तक यदि शाओमी मोबाइल पोर्टफोलियो पर आप नज़र डालते है तो देकते है कि कंपनी के पास गिनती के ही मॉडल ही होते थे। पंरतु अब काफी मॉडलस हैं। इसी साल रडमी 5ए, रेडमी 5, रेडीमी नोट 5 सीरीज और मी मिक्स 2 जैसे डिवाइस भारत में पस्तुत करने के बाद चीन में मी मिक्स 2एस, मी8 सरीज, मी 6एक्स और मी 2एस जैसे मॉडल पस्तुत कर चुकी है। वहीं अब कंपनी रेडमी 6 को लॉन्च करने की भी तैयारी कर चुकी है।
12 जून को शाओमी रेडमी 6 फोन को लॉन्च करने जा रही है और कंपनी ने इसके लिए इनवाइट भी भेज दिया है। मीडिया इनवाइट में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कंपनी एक बड़ा 6 लिखा है। वहीं नीचें चीनी भाषा में रेड मैटर्स लिखा गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शाओमी रेडमी 6 है। हालांकि जिस तरह से इस फोन के बारे में अब तक लीक आए हैं उसे दखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी एक साथ दो तीन मॉडल पस्तुत करने वाली है जिसमें से एक मॉडल नॉच स्क्रीन के साथ हो सकता है।
xiaomi redmi 6 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी
1.कंपनी इसे 19:9 आसपेक्ट रेशियो वाले बेज़ल लेस नॉच स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है।
2.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रॅगन 660 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है
3.इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया देखने को मिल सकता है।
4.शाओमी रेडमी 6 प्लस को 2जीबी/3जीबी/4जीबी रैम वेरियंट में पेश किया जा सकता है।
5.फोन में आपको 12-मेगापिक्स्ल का डुअल रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
6.यह एंडरॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित है।
7.आशा है कि यह फोन 10,000 रुपये के बजट में ही होगा।