शाओमी रेडमी 6ए स्मार्टफोन रेडमी 6 सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। कल यानि 19 सितंबर को यह फोन पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। शाओमी के अन्य स्मार्टफोंस की तरह रेडमी 6ए भी फ्लैश सेल के माध्यम से ही बिकेगा। यह फोन शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट मी डॉट कॉम के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा। शाओमी रेडमी 6ए की पहली फ्लैश सेल कल दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
xiaomi redmi 6a के फीचर्स
1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले के साथ 720 x 1440 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.45-इंच की एचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है।
2.यह फोन मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड 8.1 ओरियो पेश हुआ है जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हेलियो ए22 चिपसेट पर रन करता है।
3.शाओमी रेडमी 6ए में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर के साथ है।
4.फोन का सेल्फी कैमरा 5मेगापिक्सल का है और इसमें भी आपको एफ/2.2 अपर्चर मिलेगा।
5.शाओमी रेडमी 6ए में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसके साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा।
6.पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।