शाओमी भी वॉटर ड्रॉप नॉच वाला फोन लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी अपने वाटर ड्रॉप वाले नॉच फोन की शुरुआत कम रेंज के फोन से कर सकती है। शाओमी ने इस फोन को एम1901एफ7सी नाम से लिस्ट किया है। इससे पहले यह फोन 3सी साइट पर सर्टिफिकेशन के लिए आया था। कंपनी एम1901एफ7ई, एम1901एफ7टी और एम1901एफ7सी नाम से लिस्ट किया था अब यह टेना पर भी आ गया है।
xiaomi redmi 7 pro के फीचर्स
1.इस फोन में 2280 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.84-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
2.इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जिसमें नॉच मौजूद है।
3.यह फोन मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो कि एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर आधारित है।
4.यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
5.इस फोन में 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया है।
6.फ्रंट पैनल पर नॉच के उपर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
7.वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है।