चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी ने पिछले महीने अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने पहले एंडरॉयड गो आधारित स्मार्टफोन रेडमी गो को ऑफिशियली पेश किया था। वहीं, अब यह डिवाइस भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने रेडमी गो के लॉन्च को लेकर मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। मीडिया इनवाइट के अनुसार कंपनी 19 मार्च को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन कर रेडमी गो को लॉन्च करेगी। इस डिवाइस के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अपनी ऑफिशियल साइट पर एक पेज जारी किया है।
रेडमी गो की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
1.शाओमी रेडमी गो में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है जो 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है।
2.इस फोन को एंडरॉयड ओरियो के गो एडिशन पर पेश किया गया है जो जल्द ही एंडरॉयड 9 पाई पर अपडेट हो जाएगा।
3.रेडमी गो को कंपनी द्वारा 1जीबी की रैम मैैमोरी से लैस किया गया है तथा फोन में 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
4.यह फोन 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है जो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 427 चिपसेट पर रन करता है।
5.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
6.सेल्फी के लिए यह फोन 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
7.इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी गो में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।