शाओमी को लेकर हाल ही में एक बड़ा लीक सामने आया था जिसमें रेडमी नोट 6 प्रो की फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई है। इस लीक के बाद न सिर्फ फोन के डिजाईन और लुक की जानकारी मिली थी बल्कि साथ ही फोन की स्पेसिफिकेशन्स भी पता चली थी। वहीं अब शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
xiaomi redmi note 6 pro के फीचर्स
1.रेडमी नोट 6 प्रो को 1.61गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करेगा।
2.रेडमी नोट 6 प्रो में 6जीबी रैम और 3जीबी/32जीबी के वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है।
3.रेडमी नोट 6 प्रो को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
4.फोन में 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
5.फोन के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है
6.फोन के फ्रंट पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे।
7.शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती।