शाओमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी रेडमी सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक साथ तीन नए स्मार्टफोन रेडमी 6, रेडमी 6ए और रेडमी 6 प्रो लॉन्च किए हैं। वहीं अब शाओमी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर भी जल्द ही अपनी रेडमी नोट सीरीज़ का विस्तार करने वाली है। रेडमी नोट 6 प्रो की फोटो सामनें आने से न सिर्फ फोन के जल्द लॉन्च की खबर पुख्ता हो रही है वहीं साथ ही इसके डिजाईन और स्पेसिफिेशन्स की जानकारी भी मिली है।
xiaomi redmi note 6 pro के फीचर्स
1.रेडमी नोट 6 प्रो को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा, यानि फोन में नॉच देखने को मिलेगी।
2.फोन में 2280 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.26-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी जाएगी।
3.रेडमी नोट 6 प्रो में शाओमी 4 कैमरा सेंसर देगी। सामनें आए रेडमी नोट 6 प्रो के बॉक्स पर 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पुष्टि हुई है।
4.फोन के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
5.लीक के अनुसार फोन के फ्रंट पैनल पर 20-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा दिए जाएंगे।
6.रेडमी नोट 6 प्रो में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी जाएगी।