Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Xiaomi redmi note 7 pro launched in india price specifications feature sale - REDMI NOTE 7 PRO इंडिया में लॉन्च हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business REDMI NOTE 7 PRO इंडिया में लॉन्च हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स

REDMI NOTE 7 PRO इंडिया में लॉन्च हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स

0
REDMI NOTE 7 PRO इंडिया में लॉन्च हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स
Xiaomi redmi note 7 pro launched in india price specifications feature sale
Xiaomi redmi note 7 pro launched in india price specifications feature sale
Xiaomi redmi note 7 pro launched in india price specifications feature sale

शाओमी ने साल की शुरूआत में ही रेडमी ब्रांड के तहत रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन चीनी बाजार में पेश किया था। चीन में यह स्मार्टफोन इतना ज्यादा पंसद किया गया था कि एक महीने के अंदर ही रेडमी नोट 7 की 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट बिक गई थी। इंडियन स्मार्टफोन बाजार के सबसे बड़े हिस्से पर शाओमी का राज है। चीन में सेल के नए रिकॉर्ड बनाने के बाद शाओमी ने रेडमी नोट 7 के एडवांस वर्जन रेडमी नोट 7 प्रो को आज इंडिया में पेश कर दिया है। भारतीय बाजार के जरिये रेडमी नोट 7 प्रो ने अपना ग्लोबल डेब्यू किया है।

रेडमी नोट 7 प्रो स्पेसिफिकेशन्स

1.इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है।

2.रेडमी नोट 7 प्रो में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है।

3.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है।

4.सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5.रेडमी नोट 7 प्रो को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है।

6.रेडमी नोट 7 प्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 11एनएम तकनीक पर बना क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दिया गया है।

7.पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 7 प्रो में क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।