कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने स्वयं इस फोन की जानकारी देते हुए 10 मई को रेडमी एस2 के लॉन्च किए जाने की घोषणा की थी। और आज शाओमी फैन्स को नए स्मार्टफोन का तोहफा देते हुए कंपनी ने रेडमी एस2 को लॉन्च कर दिया है। शाओमी की ओर से रेडमी एस2 को फिलहाल सिर्फ चीनी बाजार में ही पेश किया गया है जो आने वाले दिनों में भारत समेत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कदम रखेगा।शाओमी रेडमी एस2 को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। एक वेरिएंट में जहां 3जीबी की रैम मैमोरी और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस है। दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी रेडमी एस2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो
1.यह फोन भी ट्रेंड में चल रही 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है।
3.शाओमी रेडमी एस2 के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर से लैस है।
4.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5.फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
6.4जी एलटीई व डुअल सिम के साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविफी फीचर्स मौजूद है।
7.भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत क्रमश: 10,500 रुपये और 13,700 रुपये के करीब है।क्सिओमी