इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद कंपनी बनने वाली शाओमी ने पिछले महीने ही भारत में अपनी रेडमी वाई स्मार्टफोन सीरीज़ को बढ़ाते हुए रेडमी वाई2 स्मार्टफोन को पस्तुत किया था। यह स्मार्टफोन अब तक मी डॉट कॉम और अमेज़न इंडिया पर ही सेल होता था। लेकिन अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए शाओमी इंडिया ने रेडमी वाई2 को आॅफलाईन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध कर दिया है। अब रेडमी वाई2 को अपने नज़दीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
xiaomi redmi y2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है।
2.इस फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की एचडी+ बेजल लेस स्क्रीन दी गई है। यह फोन मीयूआई 9 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया गया है।
3.जो 2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है।
4.वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू मौजूद है।
5.फोन के दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
6.शाओमी रेडमी वाई2 कैमरा सेग्मेंट एआई तकनीक से लैस है।
7.जो 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है।
8.वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
9.4जी एलटीई, डुअल सिम व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।
10.शाओमी रेडमी वाई2 को डार्क ग्रे, रोज़ गोल्ड और गोल्ड ह्यू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।