शाओमी इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अपना दमदार दबदबा बना चुकी है। देश में स्मार्टफोन बाजार में एक बड़े हिस्से पर शाओमी राज करती है। कंपनी का अगला टारगेट अब टेलीविज़न बाजार बन चुका है। कंपनी पहले ही स्मार्टटीवी पेश कर सैमसंग, सोनी व एलजी जैसी कंपनियों को टक्कर दे चुकी है। वहीं अब शाओमी इंडिया ने तीन नए स्मार्टटीवी फिर से भारतीय बाजर में उतार दिए हैं। शाओमी की ओर से मी एलईडी टीवी 4 प्रो (55), मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) और मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) लॉन्च कर दिए गए हैं।
मी एलईडी टीवी 4 प्रो (55)
1.मी एलईडी टीवी 4 प्रो (55) में 3840 x 2160 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 55-इंच की 4के एचडीआर डिसप्ले दी गई है।
2.स्मार्ट टीवी में 2जीबी की रैम मैमोरी तथा 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 64बिट एमलॉजिक क्वॉड-कोर चिपसेट पर रन करता है।
3.वहीं ग्राफिक्स के लिए इस मी एलईडी टीवी 4 प्रो में माली-टी830 जीपीयू मौजूद है।
4.इस टीवी में आपको डुअल बैंड वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट भी मिलेंगे। बेहतर साउंड क्वॉलिटी के लिए टीवी में 16वॉल्ट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो डीटीएस-एचडी सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं।
मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49)
1.मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) में 1920 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 49-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है।
2.इस टीवी में भी 2जीबी की रैम मैमोरी के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसके साथ 64बिट एमलॉजिक क्वॉड-कोर चिपसेट पर रन करता है।
3.ग्राफिक्स के लिए मी एलईडी टीवी 4ए प्रो में माली-टी450 जीपीयू दिया गया है।
4.इस टीवी में वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं तथा म्यूज़िक का आनंद लेने के लिए डीटीएस-एचडी सराउंट साउंड सपोर्ट वाले 20वॉल्ट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32)
1.मी एलईडी टीवी 4सी प्रो (32) को शाओमी द्वारा 1368 x 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 32-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.इस टीवी में 1जीबी की रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मी एलईडी टीवी 4ए प्रो (49) की ही तरह यह टीवी भी 64बिट एमलॉजिक क्वॉड-कोर चिपसेट पर रन करता है।
3.ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-टी450 जीपीयू दिया गया है।
4.इस टीवी में भी वाईफाई व ब्लूटूथ के साथ 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं तथा म्यूज़िक का आनंद लेने के लिए डीटीएस-एचडी सराउंट साउंड सपोर्ट वाले 20वॉल्ट के स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।