टेक डेस्क। फेस्टिवल सेल के दौरान बाजार जमकर गुलजार हुए। हर किसी ने कोई न कोई आइटम अपने घर लेकर आया। लेकिन फेस्टिवल सेल का फायदा सबसे ज्यादा चीनी दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi को हुआ। जी हाँ, Xiaomi ने फेस्टिव सेल के दौरान अपने 1.20 करोड़ प्रोडक्ट्स बेचे।
कंपनी ने दावा किया है कि इनमें से 80.5 लाख सिर्फ स्मार्टफोन हैं। ये बिक्री आंकड़े 28 सितंबर से लेकर 29 अक्टूबर 2019 तक के हैं। आपको बता दें, भारत में Xiaomi एकछत्र राज कर रही है। Xiaomi के आगे कोई कंपनी टिक नहीं पा रही।
Xiaomi ने कहा है कि कंपनी ने पिछले साल फेस्टिव सेल के मुकाबले 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। पिछली बार कंपनी ने फेस्टिव सेल के दौरान 8.5 मिलियन डिवाइस बेचने का दावा किया था। वहीं कंपनी ने ये भी कहा है कि Amazon India पर Redmi 7 और Redmi 7A सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स में से एक बन गए हैं।
बता दें, कंपनी के 1.20 करोड़ प्रोडक्ट्स में Mi TV और शाओमी के दूसरे ऐक्सेसरीज और प्रोडक्ट्स शामिल हैं। ये सभी कंपनी की वेबसाइट के अलावा Mi Home, flipkart, Amazon और तमाम ऑफलाइन पार्टनर स्टोर के जरिए बेचे गए हैं।