शाओमी के सब-ब्रांड ‘पोको इंडिया’ ने भारत में आॅफिशियल एंट्री कर ली है। पोको इंडिया ने भारत के स्मार्टफोन बाजार में ‘पोको एफ1’ स्मार्टफोन के साथ अपनी शुरूआत की है। पोको एफ1 को 20,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
xiaomi poco f1 के फीचर्स
1.पोको एफ1 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.फोन में 416पीपीआई सपोर्ट व 1080 x 2246 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है।
3.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित मीयूआई 9.6 पर बना है तथा 10एनएम 2.8गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करता है।
4.पोको एफ1 को 2 रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट 256जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
5.पोको एफ1 को लिक्विड कूलिंग तकनीक के लैस कर बाजार में उतारा है जो हाई ग्राफिक्स गेम व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान भी फोन को गर्म होने के रोकती है।
6.बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
7.सेल्फी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
8.पावर बैकअप के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ क्विक चार्ज 3.0 तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।