शाओमी के आने वाले स्मार्टफोन मी ए2 को लेकर कई दिनों से लीक्स सामने आ रहे हैं। कुछ लीक्स में जहां यह कहा गया है कि कंपनी मी ए2 के साथ साथ मी ए2 लाइट भी पेश करेगी वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 24 जुलाई को मी ए2 के ग्लोबल लॉन्च की बात कही गई है। शाओमी ने अब तक मी ए2 स्मार्टफोन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी थी लेकिन कंपनी ने मी ए2 को लेकर आॅफिशियल खबर जारी की है। शाओमी ने अपने ट्वीटर हैंडल से मी ए2 के लॉन्च के साथ ही फोन की फोटो भी शेयर की है।
xiaomi mi a2 फीचर्स
1.यह फोन 5.99-इंच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।
2.इस फोन में 4जीबी रैम व 6जीबी रैम के साथ 32जीबी, 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
3.फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट पर रन करेगा।
4.फोन में 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा व 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
5.पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
xiaomi mi a2 lite
6.शाओमी मी ए2 लाइट को 5.84-इंच की बेजल लेस डिसप्ले पर पेश कर सकती है।
7.फोन के बैक पैनल पर 12-मेगापिक्सल तथा फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
8.इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट और पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है