Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Xiaomi upcoming mi 9x full specification leaked ahead of launchXIAOMI MI 9X 6जीबी रैम के साथ आएगा, लॉन्च से पहले जानें सभी फीचर्स - Sabguru News
होम Business XIAOMI MI 9X 6जीबी रैम के साथ आएगा, लॉन्च से पहले जानें सभी फीचर्स

XIAOMI MI 9X 6जीबी रैम के साथ आएगा, लॉन्च से पहले जानें सभी फीचर्स

0
XIAOMI MI 9X 6जीबी रैम के साथ आएगा, लॉन्च से पहले जानें सभी फीचर्स
Xiaomi upcoming mi 9x full specification leaked ahead of launch
Xiaomi upcoming mi 9x full specification leaked ahead of launch
Xiaomi upcoming mi 9x full specification leaked ahead of launch

हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम “pyxis है।” इस फोन को लेकर कहा जा रहा था कि यह डिवाइस चीन में लॉन्च किया जाएगा जो कि मी 6एक्स का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसके अलावा एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया था कि Pyxis कोडनेम फोन एक एंडरॉयड वन एडिशन फोन होगा जो कि मी ए3 और मी ए3 लाइट नाम से आएगा।

शाओमी मी 9एक्स की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

1.शाओमी मी 9एक्स में 6.4-इंच एमोलेड डिसप्ले देगी, जिसमें सीओएफ टेक्नोलॉजी साथ में दी जाएगी।

2.रेडमी नोट 7 प्रो में दिया गया स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर शाओमी मी 9एक्स में दिया जा सकता है।

3.शाओमी मी 9एक्स में लेटेस्ट एमआईयूआई10 बेस्ड एंडरॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

4.फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में 32-मेगापिक्सल एस5केजीडी1 सेंसर फ्रंट नॉच में होगा, जिसका पिक्सल साइज 0.8माइक्रोन है।

5.इस फोन में 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 मेन सेंसर, 8-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल लेंस होगा।

6.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,300एमएएच की बैटरी 18वॉट क्विक चार्ज 4.0+ सपोर्ट से लैस होगी।