Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
याहू मेल फॉर ऑलः पेश है हमारा नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंस और ऐंड्रॉइड गो ऐप
होम Delhi याहू मेल फॉर ऑलः पेश है हमारा नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंस और ऐंड्रॉइड गो ऐप

याहू मेल फॉर ऑलः पेश है हमारा नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंस और ऐंड्रॉइड गो ऐप

0
याहू मेल फॉर ऑलः पेश है हमारा नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंस और ऐंड्रॉइड गो ऐप
yahoo mail
yahoo mail
yahoo mail

नई दिल्ली । अनुमान है कि 2025 तक दुनिया भर में मोबाइल फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों की संख्या 50 प्रतिशत बढ़ जाएगी। हमारा मानना है कि मोबाइल प्रयोक्ताओं की जो नई लहर आ रही है उनकी जरूरतों को समझा जाए और उन्हें पूरा किया जाए। इसी फलसफे पर आगे बढ़ते हुए हम प्रस्तुत कर रहे हैं बेहतरीन याहू मेल अनुभव चाहे कोई भी उपकरण हो, स्थान हो, स्टोरेज क्षमता हो या नेटवर्क स्पीड हो।

हमारी टीम वैश्विक पहुंच व समानता के वादे को पूरा करने के लिए कार्यरत है और आज हम गर्व के साथ दो नई बड़ी पहलों का अनावरण कर रहे हैंः (1) एक पूरी तरह आधुनिक याहू मेल मोबाइल वैब अनुभव, तथा (2) एक नया ऐप जिसे ऐंड्रॉइड गो फोन के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंसः आपके ब्राउज़र सर्वश्रेष्ठ मेल चाहे आप दुनिया में कहीं भी हों, एक सुंदर व उच्च क्वालिटी का याहू मेल अनुभव प्रदान करने के लिए यह बेहद अहम था कि हमारी टीम मोबाइल ब्राउज़र को अत्यंत तेज़ और हल्का बनाए और साथ ही मौजूदा फीचर्स को बेहतर बनाया जाए। पुराने और नए के बीच का फर्क कमाल का है।

नया, बेहतर मोबाइल ब्राउज़र अनुभव टॉप रेटेड याहू मेल ऐप के उन्ही फीचर्स में से कई फीचर्स को अतिरिक्त फायदों के साथ पेश करता है और बहुत सा स्पेस खाली करके आपको ज्यादा स्पेस देता है। इसकी नई खासियतों में शामिल हैंः
*आपके इनबॉक्स के जरिए स्वाइपः ईमेल पर तुरंत और आसानी से कार्यवाही करने की क्षमता, मार्क ऐज़ रैड के लिए राइट स्वाइप करें और डिलीट करने के लिए लैफ्ट स्वाइप।
*नया मोबाइल वैब ऐक्सपीरियेंसः इसमें हल्की व गहरी बैकग्राउंड के साथ नई कलर थीम हैं जो आपको सुविधा देती हैं कि आप अपने इनबॉक्स को पर्सनलाइज़ कर सकें।
* फोल्डर्स के साथ आसानी से कीजिए ऑर्गेनाइज़ः खूबसूरत साइडबार मेन्यू फोल्डर के साथ, ताकि आप आसानी से ऑर्गेनाइज़ कर सकें।
* ईमेल ऐड्रेस खोजने की परेशानी खत्मः जिन ईमेल ऐड्रेस को आप अक्सर तलाशते हैं और उनके कुछ प्रारंभिक अक्षर टाइप करते हैं तो यह उन्हें ऑटो-सजैस्ट करता है, तो इस तरह से ईमेल भेजने का काम तीव्रता से होता है।
* इनबॉक्स की अनंत स्क्रोलिंगः इनबॉक्स को खंगालने के लिए बस नीचे की ओर स्क्रोल करते रहिए, और ज्यादा ईमेल को देखने के लिए आपको ’नेक्स्ट’ को हिट नहीं करना पड़ेगा।
*ईमेल्स पर तत्परता से कार्यवाही कीजिएः जब भी आप मैसेज ओपन करें तो टूलबार तक आसानी से पहुंच के सरलता से डिलीट, फॉरवर्ड, रिप्लाई आदि कर सकेंगे।

आसानी के लिए आप अपने होम स्क्रीन पर एक आइकॉन ऐड कर सकते हैं जो याहू मेल मोबाइल ब्राउज़र पर सीधे लिंक कर देगा। स्मूद ट्रांज़िशन, अपडेटेड डिजाइन, आधुनिक फॉन्ट और नेटिव लाइक इंट्रैक्शन ऐनिमेशन की सुविधाएं पेश कर के याहू मेल मोबाइल यूज़र्स को ऐप का उम्दा अनुभव देता है और वैब तक ले जाता है। अगर आप पहले से ही इस ऐप को अपने मोबाइल ब्राउज़र में इस्तेमाल करते आ रहे हैं तो आप बिना कुछ मिस किए आराम से इसे उपयोग कर पाएंगे।