चेन्नई। दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के प्रीमियम स्कूटर सेग्मेंट में अपनी जगह बनाने के लिए वैश्विक स्तर पर अपने लोकप्रिय मैक्सी स्पोर्ट्स स्कूटर एईरोक्स 155 को देश में लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपए है।
कंपनी ने आज कहा कि यह स्कूटर यामाहा के ब्लू स्क्वायर शोरूम के माध्यम से सितंबर के अंत तक उपलब्ध होगा। यह दो रंगों रेसिंग ब्लू और ग्रे वर्मिलियन में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड कलर्स के अलावा यह मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी संस्करण में भी उपलब्ध होगा।
इस स्कूटर में नई पीढ़ी के 155 सीसी ब्लू कोर इंजन है, जो वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन से लैस है। इसका सीवीटी ट्रांसमिशन से जुड़ा, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वाल्व मोटर 8,000 आरपीएम पर 15 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट देता है और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
हायर कंप्रेशन रेश्यो के लिए इंजन में एक नया सिलेंडर हेड और एक कॉम्पैक्ट कंबश्शन चैंबर दिया गया है, जो कंबश्शन इफिशिएंसी को बढ़ाता है।