नई दिल्ली। जापान की कंपनी यामाहा कार्पोरेशन की इकाई यामाहा म्यूजिक इंडिया (Yamaha Music India) ने एलेक्सा इन बिल्ड अगली पीढ़ी के दो नये साउंडबार लाँच करने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को यहां कहा कि अगली पीढ़ी के ये नये साउंडबार एलेक्सा वॉयस (Soundbar Alexa Voice) नियंत्रण प्रणाली से लैस है जो स्मार्टहोम के लिए आवश्यक उपकरणों को वाॅयस से संचालित करने में मददगार है। कंपनी ने वाईएएस 109 और वाईएएस 209 साउंडबार उतारे हैं जो उच्च गुणवत्ता के ऑडियो के लिए है।
उसने कहा कि वाई फाई फीचर भी दिया गया है और यह पूरी तरह से वायरलेस है। इसमें अमेजन म्यूजिक और एलेक्सा सपोर्टेड म्यूजिक सेवायें देने में सक्षम है। कंपनी ने इसके डिजाइन का उल्लेख करते हुये कहा कि इसको स्लीक बनाया गया है ताकि यह टेलीविजन के नीचे सही तरीके से आ सके। YAS 109 में बिल्ट इन सबवूफर है जबकि YAS 209 में वायरलेस सबवूफर दिया गया है। YAS 109 की कीमत 23990 और YAS 209 की कीमत 35490 रुपये है।