ऑटो डेस्क। दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी YAMAHA ने तीन पहियों वाला एक अजूबा स्कूटर पेश किया है। कंपनी ने इसे टोक्यो मोटर शो 2019 में शोकेस किया है। इस स्कूटर के फ्रंट में दो पहिये लगे हुए है, जिसकी वजह से यह चर्चा में बना हुआ है। कंपनी ने इस स्कूटर का नाम Tricity300 दिया है।
बता दें, YAMAHA का यह स्कूटर 3CT के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हालांकि यामाहा ने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी इससे जल्द ही पर्दा उठाने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Tricity का लुक थोड़ा एग्रेसिव होगा। स्कूटर में ब्लफ फ्रंट के साथ काफी मस्कुलर अपीएरेंस है। Yamaha Tricity 300 में 292 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन होगा। स्कूटर का वजन 239 किलोग्राम है। स्कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर दी जा सकती है।