अग्रणी बाइक निर्माता कंपनी यामहा के थाइलैंड डिविजन ने YZF-R15 V3.0 का 2019 वर्जन थाइलैंड में 3 नए कलर ऑप्शंस में लॉन्च कर दिया । यह बाइक ब्लैक ऐंड रेड, ग्रे ऐंड यलो और ब्लू ऐंड ब्लैक कलर स्कीम्स के साथ उपलब्ध है। इन शेड्स को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। इन्हें भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। तीनों कलर ऑप्शंस भारत में फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किए जा सकते हैं। बाइक में इन कॉस्मेटिक बदलाव के आलावा कोई कोई मकैनिकल चेंज नहीं किया गया है। थाईलैंड में लॉन्च हुआ मॉडल भारतीय मॉडल से 5 किग्रा हल्का है।
Yamaha YZF-R15 V3.0 ABS की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये रखी गई है। ड्यूल चैनल एबीएस से लैस इस बाइक की कीमत नॉन-एबीएस वेरियंट से 12,000 रुपये ज्यादा है। एबीएस के अलावा कंपनी ने इस बाइक को नए डार्कनाइट कलर स्कीम में भी पेश किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये रखी गई है। यामाहा ने बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के अलावा मैकेनिकली कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस शानदार बाइक में 155cc, SOHC, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,000rpm पर 19.3hp का पावर और 8,500rpm पर 15Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
यह स्पोर्ट्स बाइक स्लिपर क्लच, गियरशिफ्ट लाइट के साथ डिजिटल मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट जैसै फीचर्स से लैस है। डार्कनाइट कलर स्कीम वेरियंट की बात करें, तो यह असल में मैट-ब्लैक फिनिश है।