शिवपुरी । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पांचों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा खर्च भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी यशोधरा राजे सिंधिया का हुआ है।
वहीं सबसे कम खर्च पिछोर कांग्रेस प्रत्याशी केपी सिंह का हुआ है। राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों द्वारा दिए गए खर्च के विवरण में यह बात सामने आई है। विवरण के मुताबिक श्रीमती सिंधिया का चुनावी खर्च 15 लाख 97 हजार 541 रुपए बताया गया है। पिछोर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार केपी सिंह का चुनावी खर्च पांच लाख 64 हजार 151 रुपए बताया गया है।
जिले के बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा का चुनावी खर्च नौ लाख 33 हजार 972 रुपए दर्ज कराया गया है वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद भारती का चुनावी खर्च अाठ लाख 59 हजार 938 रुपए है। इसी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा का चुनावी खर्चा 15 लाख 57 हजार 510 रुपए बताया गया है।