Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
येचुरी ने महाराष्ट्र हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए - Sabguru News
होम Delhi येचुरी ने महाराष्ट्र हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए

येचुरी ने महाराष्ट्र हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए

0
येचुरी ने महाराष्ट्र हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए
Yechury questions the government's silence on Maharashtra violence
Yechury questions the government's silence on Maharashtra violence Yechury questions the government's silence on Maharashtra violence

Yechury questions the government’s silence on Maharashtra violence

नई दिल्ली | मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी ने गुरुवार को महाराष्ट्र में हुई हिंसा को लेकर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। येचुरी ने आरोप लगाया है कि दलितों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से भारतीय होने की परिभाषा से अलग रखा गया है। येचुरी ने सरकार पर सवालों को लेकर कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, क्या भाजपा दलितों को भारत का हिस्सा मानती है कि नहीं? या उन्हें भारतीय होने की परिभाषा से ही बाहर रखा गया है? केवल यहीं बात महाराष्ट्र हिंसा पर सरकार की चुप्पी को बता सकती है।उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा बी. आर. अंबेडकर के समानता के विचार के बिल्कुल उलट है। अंबेडकर संविधान के निर्माताओं में से एक थे।

येचुरी ने कहा, जैसे कि अंबेडकर ने कहा है कि एक इंसान एक वोट के समान है और एक वोट एक मूल्य के समान। लेकिन जब तक सामाजिक आर्थिक स्थिति के तहत हर नागरिक समान नहीं होता और सबका मूल्य एक नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

येचुरी ने महाराष्ट्र में रविवार को भीमा-कोरेगांव युद्ध के दो सौ साल पूरे होने के जश्न के दौरान हुई भिड़ंत और अन्य हिंसक मामलों के खिलाफ ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी।

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE