बेंगलुरु । कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) गठबंधन सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ जैसी झूठी कहानियां बना रही है।
येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा ने ऑपरेशन लोटस नाम का कोई अभियान नहीं चलाया है और न ही पार्टी गठबंधन सरकार को गिराना चाहती है। ये सारी कहानियां गठबंधन दलों के नेताओं ने अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए गढ़ी हैं।
भाजपा विधायकों के गुरुग्राम के होटल में ठहरने को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर वहां गये हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों के जाने से गठबंधन के नेताओं को क्या परेशानी है येदियुरप्पा ने जद (एस) नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि जद (एस) के नेताओं को उन छह भाजपा विधायकों के नाम बताने चाहिए जो उनके संपर्क में हैं।