अबुजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के तीन राज्यों में पीत ज्वर (येलो फीवर) महामारी का रूप ले चुकी है तथा नवंबर के पहले 10 दिनों में इससे 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
नाइजीरिया रोग नियंत्रण केंद्र के महानिदेशक चिकवे इहेकेव्जु ने कहा कि गत एक से 11 नवंबर के बीच डेल्टा राज्य में कुल 35 मौतें हुईं, 33 मौतें एनुगु राज्य में और आठ मौतें बाउची राज्य में हुईं। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन राज्यों में 222 संदिग्ध मामले एवं 19 पुष्ट मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकतर मामलों में बुखार और सिरदर्द, थकान, पीलिया, पेट में दर्द, एपिस्टेक्सिस, मल या मूत्र में रक्त निकलना जैसे लक्षण पाए गए। प्रभावित लोगों में अधिकांश एक से 55 वर्ष की आयु के पुरुष थे। प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि टीकाकरण की कवायद चल रही है।
पीत ज्वर ज्यादातर एक वायरस के कारण होता है जो मच्छर के काटने से फैलता है। इस बुखार के टीके की एकल खुराक से रोग को रोका जा सकता है, जो प्रभावित लोगों में प्रतिरक्षा प्रदान करता है।