Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Yes banks eclipse on Modi government former finance minister raised questions - Sabguru News
होम Business मोदी सरकार पर यस बैंक का लगा ग्रहण, पूर्व वित्त मंत्री ने उठाए सवाल

मोदी सरकार पर यस बैंक का लगा ग्रहण, पूर्व वित्त मंत्री ने उठाए सवाल

0
मोदी सरकार पर यस बैंक का लगा ग्रहण, पूर्व वित्त मंत्री ने उठाए सवाल

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे से यस बैंक का संकट सबसे बड़ी खबर बनी हुई है। इस बैंक से जुड़े खाताधारक लाखों की संख्या में एटीएम और बैंक के चक्कर काट रहे हैं। दूसरी ओर यस बैंक के खस्ताहाल होने पर केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष एक बार फिर हमलावर हो गया है। यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर यस बैंक मामले को लेकर सवाल उठाए हैं। दूसरी ओर देश के कई शहरों में यस बैंक के एटीएम पर ग्राहकों की भारी भीड़ जमा है।

यह लोग एटीएम से पैसा निकालने के लिए आ रहे हैं लेकिन सभी को निराशा ही हाथ लग रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने यस बैंक संकट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। चिदंबरम ने आरोप लगाया कि एनडीए राज में बैड लोन में चार गुना इजाफा हुआ है। नोटबंदी ने हालात को और बिगाड़ दिया है, उन्होंने पूछा कि क्या यह सही है कि एसबीआई यस बैंक में निवेश का अवसर तलाश रही है ? एसबीआई को यस बैंक में निवेश क्यों करना चाहिए।

केंद्र सरकार की वजह से यस बैंक की यह हालत हुई है : चिदंबरम

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि यशवंत की आज जो हालत है उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार है। पी चिदंबरम ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं समझता हूं कि वित्त मंत्री ने यूपीए पर आरोप लगाते हुए एक बयान दिया है, अज्ञानता में जीने वाली सरकार के लिए यह सामान्य है। क्या वित्त मंत्री को मेरे द्वारा ट्वीट किए गए नंबरों की जानकारी है ?

अगर है, बताएं कि कैसे लोन बुक पांच साल में 55,633 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,41,499 करोड़ हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिंदबरम ने मांग की कि एसबीआई को यस बैंक का लोन बुक ले लेना चाहिए, चाहे वह एक रुपया का हो। लोन की वसूली करनी चाहिए और साथ ही जमाकर्ताओं को आश्वासन देना चाहिए कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और वापस आ जाएगा।

बाजार और यस बैंक के खाताधारकों में छाई है मायूसी

यस बैंक के संकट की वजह से देश के बाजार सहमे हुए हैं, वहीं इसके भी खाता धारकों में मायूसी छाई हुई है। संकट से उबारने के लिए कल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ कदमों का एलान किया तो बैंक के खाताधारकों में हड़कंप मचा है। इससे एटीएम पर पैसा निकालने वालों की लंबी कतार लग गई है।

इस बीच मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा है कि खाताधारकों को डरने की जरुरत नहीं है, किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। इस खबर के बाद शहर-शहर यस बैंक के एटीएम पर पैसा निकालने के लिए अफरातफरी है। कई जगहों पर एटीएम में पैसे की किल्लत हो गई है।

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार