Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
प्रसिद्ध पार्श्वगायिका रानी का निधन
होम Andhra Pradesh प्रसिद्ध पार्श्वगायिका रानी का निधन

प्रसिद्ध पार्श्वगायिका रानी का निधन

0
प्रसिद्ध पार्श्वगायिका रानी का निधन
Yesteryears' playback singer Rani passes away
Yesteryears' playback singer Rani passes away
Yesteryears’ playback singer Rani passes away

हैदराबाद। जानी मानी पार्श्वगायिका के रानी का यहां कल्याणनगर स्थित उनकी बड़ी बेटी के निवास पर शुक्रवार की रात को निधन हो गया। वह 75 वर्ष की थीं।

रानी ने फिल्म ‘रूपवती’ से अपने करियर की शुरूआत की थी तथा ‘भतासारी’, ‘जयसिम्हा’, ‘देवदास’, ‘लव कुश’ और ‘धर्मदाता’ समेत विभिन्न तेलुगू फिल्मों के लिए करीब 500 गाने गाए।

इसके अलावा उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलसालम, हिंदी और बंगाली फिल्मों को भी अपनी आवाज दी। रानी को श्रीलंका के राष्ट्रीय गान का भी श्रेय हासिल था। कई फिल्मी हस्तियों ने रानी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।