लखनऊ । गुजरात के विकास को देश की समृद्धि से जोड़ते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि गुजरात में उत्तर भारतीय पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ गुजर बसर कर रहे हैं।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश-गुजरात एकता संवाद को संबोधित करते हुये श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग समरसता के प्रतीक गुजरात की तरक्की में अपना योगदान दे रहे है और पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मेहनतकश बाशिंदे अपनी कमाई का बडा हिस्सा यहां रह रहे अपने परिजनों को भेजते हैं।
उन्होने कहा कि गुजरात का विकास माडल देश के लिये प्रेरणा का श्रोत है। कई राज्यों ने गुजरात के विकास माडल को आत्मसात किया है। गुजरात के विकास से पूरे देश का विकास होता है। गुजरात के लोगों ने अपने काम के दम पर देश दुनिया में नाम कमाया है। योगी ने कहा कि पिछले दो दशकों के दौरान गुजरात ने तरक्की की राह में तेजी से कदम बढाये। श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्रित्वकाल में विकास के पथ पर अग्रसर हो चुके गुजरात को अब मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी का मार्गदर्शन मिल रहा है।