Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Yogi Adityanath visits Hanuman Temple after EC imposes 72-hours campaign ban on him-प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे योगी आदित्यनाथ बजरंग बली की शरण में - Sabguru News
होम Headlines प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे योगी आदित्यनाथ बजरंग बली की शरण में

प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे योगी आदित्यनाथ बजरंग बली की शरण में

0
प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे योगी आदित्यनाथ बजरंग बली की शरण में
Yogi Adityanath visits Hanuman Temple after EC imposes 72-hours campaign ban on him
Yogi Adityanath visits Hanuman Temple after EC imposes 72-hours campaign ban on him

लखनऊ। सत्रहवीं लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग का प्रचार के लिए 72 घंटे का प्रतिबंध झेल रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बजरंग बली की शरण पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की।

भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारको में शामिल योगी सुबह अपने आवास से हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे। वहां पर दर्शन-पूजन के बाद योगी ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। उनके साथ इस दौरान कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन भी थे। वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और लौट आए।

निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई का तोड़ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने निकाल लिया है। उन्होंने लखनऊ के हनुमान सेतु पर बजरंग बली के मंदिर में पूजा की। योगी आदित्यनाथ मंदिर में करीब 20 मिनट तक रहे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मीडिया से कोई बात नहीं की।

गौरतलब है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक योगी के चुनाव प्रचार पर मंगलवार सुबह छह बजे से 72 घंटों के लिए प्रतिबंध है।