लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि नीति आयोग की रविवार को राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 15 माह के कार्यकाल की रिपोर्ट रखेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासन के दौरान केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा लागू की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पेश करेगी।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये रिकार्ड आवास तथा शौचालयों के निमार्ण की रिपोर्ट पेश करेगी। इसके अलावा सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बिजली, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक विकास और पर्यटन क्षेत्रों में योजनाओं को लागू करने के लिये केंद्र से अधिक धनराशि की मांग करेगी।