विसनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि गुजरात धर्म की धरती है और इसका एक विशेष प्रभाव है।
याेगी ने गुजरात के महेसाणा जिले के विसनगर में एक धार्मिक समारोह में अपने संबोधन में कहा कि गुजरात की धरती के सपूत लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल ने सौराष्ट्र की धरती पर सोमनाथ मंदिर का पुनरूद्धार किया। ऐसा काम देश के अन्य क्षेत्रों में भी हो सकता था पर यह गुजरात की धरती के प्रभाव के चलते हुआ।
उन्होंने कहा कि गुजरात का एक विशिष्ट प्रभाव है। यह धर्म की धरती है। इसी धरती के महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने जब जब देश पर संकट आया तो इससे मुकाबले के लिए नेतृत्व प्रदान किया।
योगी ने कहा कि आज भी गुजरात प्रदेश के ही एक और लौह पुरूष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश का नाम दुनिया में ऊंचे से ऊंचा उठाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को जातिवाद से मुक्ति दिलाने का काम किया है।