सबगुरू न्यूज़ | उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने आज 10 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध अपर पुलिस महानिदेशक बृजराज को भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
अपराध अनुसंधान विभाग की अपराध शाखा में अपर पुलिस महानिदेशक अंजू गुप्ता को महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।
अपर पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक्स सत्येंद्र कुमार को अंजू की जगह अपराध अनुसंधान विभाग में भेजा गया है।
सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक सुनील गुप्ता को डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में इसी पद पर नियुक्त किया गया है। वह के.एस.पी. कुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) के पद पर नई तैनाती किया गया है।
महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक नवनीत सिकेरा को भवन एवं कल्याण मुख्यालय (इलाहाबाद) में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश को रेलवे (लखनऊ) का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।
रेलवे (इलाहाबाद) में तैनात पुलिस महानिरीक्षक भजनी राम मीणा को सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र (सीतापुर) में इसी पद पर नई तैनाती किया गया है। एसटीएफ नोएडा में तैनात पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, मेरठ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में महानिरीक्षक संजय कक्कड़ को प्रोविजनिंग एवं बजट पुलिस मुख्यालय (इलाहाबाद) में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो