लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के भवन के लिए भूमि और धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश शुक्रवार देर शाम यहां लोक भवन में उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के भवन के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतिकरण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से इस बड़े प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी आवश्यक है। इसके लिए आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण को सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त और पूरी तरह से कार्यशील होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा आपदा की स्थिति में उठाये जाने वाले कदमों एवं प्रबन्धन से सम्बन्धित सीमित अवधि के कार्यक्रम तैयार कर, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों, पार्षदों आदि को प्रशिक्षित किया जाए।
इसी प्रकार के प्रशिक्षण अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को भी प्रदान किया जाए। यह प्रशिक्षण, कार्य प्रभावित किये बगैर चरणबद्ध ढंग से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाणपत्र भी दिया जाए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले0 जनरल आर0पी0 साही, बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव कुमार मित्तल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव गृह अरविन्द कुमार, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, राहत आयुक्त गौरी शंकर प्रियदर्शी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।