Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Yogi Sarkar made Elaan of the new corn procurement policy - योगी सरकार ने किया नयी मक्का खरीद नीति का एेलान - Sabguru News
होम UP Lucknow योगी सरकार ने किया नयी मक्का खरीद नीति का एेलान

योगी सरकार ने किया नयी मक्का खरीद नीति का एेलान

0
योगी सरकार ने किया नयी मक्का खरीद नीति का एेलान
Yogi Sarkar made Elaan of the new corn procurement policy
Yogi Sarkar made Elaan of the new corn procurement policy
Yogi Sarkar made Elaan of the new corn procurement policy

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीफ सत्र के दौरान मक्का के लिये नयी खरीद नीति की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय पर फैसला लिया गया।

राज्य सरकार के प्रवक्ता अौर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सूबे में पहली बार मक्का के दाम 1300 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किये गये हैं। इसके अलावा किसानों को मक्का की सफाई और परिवहन के लिये 20 रूपये प्रति क्विंटल अतिरिक्त दिये जायेंगे।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार करीब एक लाख मीट्रिक टन मक्का की खरीद के लिये करीब 214 करोड़ रूपये खर्च करेगी। पहले चरण में 20 जिलों में मक्का की खरीद की जायेगी जिसके बाद मांग के अनुसार इसे बढ़ाया जायेगा।

मंत्रिमंडल के एक अन्य फैसले में सरकार ने गैर सहायता प्राप्त सेकेण्डरी कालेजों के शिक्षकों को पारितोषिक देने का एेलान किया। उन्होने कहा “ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर हर साल 25 दिसम्बर को समारोह आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान 18 मंडलों के 18 शिक्षकों को 25 हजार रूपये का नकद इनाम दिया जायेगा। ”