हमारे देश में कोरोना वायरस हर रोज तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। आज यानी गुरुवार को इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 16 हो गई है और छह सौ से अधिक इससे लाेग ग्रसित हैं।
इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को दो बार संबोधन भी कर चुके हैं। इस समय केंद्र सरकार और राज्य सरकाराें के द्वारा देश में लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथों की सफाई, मास्क, रुमाल आदि का प्रयोग करने के लिए लोगों से अपील की गई है।
अब यही नहीं केंद्र सरकार राज्य सरकार अपने देश के नागरिकों से आगरा करती है अगर आपके पास कोरोना से बचने के लिए कोई उपाय कोई आइडिया है तो आप इसे साझा कर सकते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बुधवार को राज्य सरकार और केंद्र सरकार काे लॉक डाउन के दौरान खड़ी ट्रेनों को अस्पताल बनाने के सुझाव दिए थे। आपके पास अगर कोई विचार आइडिया है तो आप तत्काल सरकारों को साझा कर सकते हैं। 27 मार्च को मानव संसाधान विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन आइडियाथॉन करवाने जा रहा है। वहीं केरल पुलिस ने भी इनोवेटर्स से नए आइडिया मांगे हैं।
भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को रोकने के लिए जुटे हैं
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत समेत दुनिया के भर के वैज्ञानिक और हेल्थ विभाग इसका हल निकालने में दिन-रात लगे हुए हैं। वहीं कुछ इनोवेटर्स इनसे कहीं आगे निकल चुके हैं। नया इमरजेंसी वेंटिलेटर, वायरस मारने वाला मास्क और हैंड-फ्री 3डी प्रिंटेड डोर-हैंडल, ये नए इनोवेशन हैं जो न सफल हुए, बल्कि इस्तेमाल भी शुरू हो गया है।
बीते दिनों जर्मनी में हैकॉथान किया गया, जिसमें 800 से ज्यादा आइडियाज मिले, जबकि भारत में अभी भी सरकारी एजेंसियां लोगों से कोरोना फैलने से रोकने के लिए नए आइडियाज मांग रही हैं। कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक उपाय भी बता सकते हैं जिसका पालन कर बाकी देश इस महामारी से खुद को सुरक्षित कर सकें।
कोरोना महामारी के बीच आज जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष तय करेंगे रणनीति
वैश्विक महामारी के बीच की बैठक होने जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष एक दूसरे से संवाद करेंगे। इस संगठन से जुड़े सभी देशों के लोग को रोना महामारी के उपाय बताएं। जी-20 वर्चुअल क्रॉन्फ्रेंस का सुझाव पीएम मोदी ने ही दिया था, जिसे मौजूदा मुखिया सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने स्वीकार कर लिया था। उम्मीद है कि काॅन्फ्रेंस में महामारी का संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए कारगर प्रयास होंगे।
इसके अलावा जी-20 देशों की ओर से इस संकट से उभरने के लिए फंड जुटाने पर चर्चा होगी। बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित सभी 20 देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। इसमें कोरोना महामारी से पैदा हो रहे हालात और आर्थिक संकट पर चर्चा होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन और वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार