कैनबरा। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रवींद्र जडेजा की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर शुक्रवार को कहा कि आप डॉक्टर की राय को चुनौती नहीं दे सकते।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 150 रन ही बना सकी और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। चहल ने 25 रन पर तीन विकेट लेकर मध्य ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
फिंच ने मैच के बाद इस सन्दर्भ में कहा कि टीम इंडिया के डॉक्टर ने रवींद्र जडेजा को कन्कशन के कारण बाहर कर दिया। आप मेडिकल विशेषज्ञ की राय को चुनौती नहीं दे सकते। जडेजा को भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी करते समय सिर में चोट लगी थी और वह ऑस्ट्रेलिया की पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे।
कप्तान ने कहा कि हमने डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए और उसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए हम ज्यादा बाउंड्री नहीं लगा सके। एक समय छह ओवरों में कोई बॉउंड्री नहीं लगी। फिंच ने अपने कूल्हे की चोट पर कहा कि जब मैच चल रहा हो तो उस वक्त चोटिल होना दुखद है।