Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है : नरेन्द्र मोदी - Sabguru News
होम Breaking आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है : नरेन्द्र मोदी

आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है : नरेन्द्र मोदी

0
आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है : नरेन्द्र मोदी

वाराणसी। केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों को गरीबों की चिंता करने वाली बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की और काशी की सेवा कर रहा हूं।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1780 करोड़ रुपए की 28 विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मोदी ने कहा कि काशी के विकास की चर्चा आज पूरे देश और दुनिया में हो रही है। जो काशी में आ रहा है वो यहां से ऊर्जा लेकर जा रहा है।

8-9 वर्षों के विकास कार्यों के बाद, जिस तेजी से बनारस का विकास हो रहा है, अब उसे नई गति देने का समय आ गया है। रोड हो, पुल‍ हो, रेल हो, एयरपोर्ट हो कनेक्‍ट‍िव‍िटी के तमाम नए साधनों ने काशी आना-जाना बहुत आसान कर द‍िया है। अब जो रोप-वे यहां बन रहा है इससे काशी की सुव‍िधा और आकर्षण बढ़ेगा। आज बनारस एयरपोर्ट में नएएटीसी टावर का लोकार्पण हुआ है। इससे एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी में स्‍मार्ट स‍िटी म‍िशन के तहत जो काम हो रहे हैं, उनसे भी सुव‍िधाएं बढ़ेगीं और आने-जाने के साधन बेहतर हो जाएंंगे। काशी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की छोटी-छोटी आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर फ्लोटिंग जेट्टी का न‍िर्माण क‍िया जा रहा है। गंगा के दोनों ओर पांच किलोमीटर के दायरे में प्राकृतिक खेती होगी। इसका बजट में भी प्रविधान किया गया है।

उन्होने कहा कि करखियांव में पैकेजिंग सेंटर बनारस, गाजीपुर, जौनपुर समेत छोटे शहरों के उत्पाद लंदन व दुबई जैसे देशों तक ले जाएगा। निर्यात से किसानों तक पैसा आएगा। आज केंद्र व प्रदेश में जो सरकार है गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की काशी की सेवा कर रहा हूं। आज बनारस के हजारों लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि याद कीजिए वह दिन जब बैंकों में खाता खोलने में पसीने छूट जाते थे। आज गरीब से गरीब के पास भी जनधन खाता है। सरकारी मदद उसके खाते में आती है। छोटा किसान, छोटा व्यवसायी हो, बहनों के स्वयं सहायता समूह हों, मुद्रा योजना से ऋण मिलते हैं। पशुपालकों तक को किसान क्रेडिट से जोड़ा है। रेहडी वालों तक को ऋण मिलना शुरू हुआ है। अबकी बजट में पीएम विश्वकर्मा योजना भी लाए हैं। प्रयास है अमृत काल में कोई भी पीछे न छूटे।

हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ विशाल जनसैलाब को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा.. मां चित्रघंटा के आशीर्वाद से बनारस के सुख समृद्धि में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।

उन्होंने कहा क‍ि 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी पारी का एक साल पूरा हो रहा है। दो तीन दिन पहले योगी जी ने सबसे अधिक कार्यकाल का रिकार्ड बनाया है। सुरक्षा व सुविधा जहां बढती है, समृद्धि बढती है। नए प्रोजेक्ट समृद्धि के रास्ते सशक्त करते हैं। बनारस के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले, इसके लिए यहां सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। अब वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी बनने जा रहा है। आज यूपी विकास के हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है।