सूरत। गुजरात में सूरत शहर के कापोद्रा क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का लालच देकर युवती को गर्भवती बनाने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया है कि राधाकृष्ण सोसायटी निवासी चेतन दी। अग्रावत (महाराज) ने पीड़िता को फोन पर शादी का लालच देकर उसे मॉल में घूमने बुलाया।
उसके बाद पीड़िता को 06 फरवरी 2022 से अबतक मिलने को बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जिससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
अवैध गांजा के साथ दो अरेस्ट
सूरत शहर के कतारगाम क्षेत्र में पुलिस ने अवैध गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने सूचना के आधार पर प्रमुख स्वामी (पुराना नाम अश्विनी कुमार) ओवर ब्रिज के नीचे छापा मारा।
इस दौरान वहां से तीन किलोग्राम 952 ग्राम गांजा और 9060 रुपए जब्त करके दो लोगों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बबलु रा. कुर्मि (37) और कार्तिक उर्फ हाथी गो. परीडा (35) के रूप में हुई है। जब्त गांजा की कीमत 39,520 रुपए आंकी जा रही है।
राजकोट जेल में मिला मोबाइल फोन
राजकोट शहर के प्रद्यूमन क्षेत्र में पुलिस ने मध्यस्थ जिला जेल में एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जेल के कोटपाणी विस्तार और नवी जेल-2 यार्ड नं 1 में औचक निरीक्षण किया गया। जहां डिस्प्ले टूटा हुआ एक मोबाइल फोन यार्ड नंबर एक के पीछे गटर में लावारिस पड़ा मिला।
जुआ खेल रही दो महिलाएं हिरासत में
राजकोट शहर के भक्तिनगर क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेल रही दो महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सूचना के आधार पर बाबरीया कॉलोनी क्वार्टर नं 571 पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से जुआ खेल रही दो महिलाओं को पकड़ लिया गया। उनसे 15,600 रुपए नकद बरामद किए गए।