Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
young man injured during a clash with security forces died on Wednesday - Sabguru News
होम Headlines श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल युवक की मौत

श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल युवक की मौत

0
श्रीनगर में सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष में घायल युवक की मौत
Youth injured in clashes with security forces in Jammu and Kashmir
Youth injured in clash with security forces in Kashmir
a young man injured during a clash with security forces died on Wednesday

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में छह अगस्त को सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान घायल हुए युवक की बुधवार को मौत हो गयी। 

केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए हटाने जाने के बाद सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के दौरान किसी की मृत्यु होने का यह पहला मामला है। इससे पहले पांच अगस्त को पत्थरबाजी के दौरान पत्थर लगने से एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गयी थी। 

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मृत युवक का नाम इलाहगाभ निवासी असरार अहमद है। श्रीनगर में छह अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद बुधवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। 

उन्होंने बताया कि युवक के घायल होने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
युवक की मृत्यु की खबर के तुरंत बाद श्रीनगर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी हुआ लेकिन अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुये संवेदनशील इलाकों में हालात नियंत्रण में रखने के लिए कर्फ़्यू जैसे प्रतिबंध लगा दिए हैं। शहर-ए- खास तथा श्रीनगर के बाहरी इलाकों में भी विरोध प्रदर्शन की घटनाएं हुई हैं। 

घाटी में विभिन्न इलाकों में पांच अगस्त से लेकर अब तक करीब 200 पत्थरबाजी की घटनाएं दर्ज की गयी और शहर ए ख़ास तथा बाहरी इलाकों में पत्थरबाजी की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा बलों के साथ टकराव के दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। 

इसके पहले मंगलवार शाम को रैनावारी इलाके में पत्थरबाजी के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले तथा हल्का लाठीचार्ज भी किया था। नाटिपोरा समेत श्रीनगर के कुछ और इलाकों में भी पत्थरबाजी की घटनायें होने की खबरें हैं।