जयपुर। महात्मा गांधी की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ समारोह के अवसर पर बिड़ला सभागार में बुधवार शाम साढ़े 5 बजे युगपुरुष स्मृति समारोह का भव्य आयोजन होगा। जयपुर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनने जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों, जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जलियांवाला बाग के शहीदों के निकटतम परिजन बुधवार को जयपुर पहुंचे।
महानगर टाइम्स की ओर से आयोजित समारोह का साक्षी बनने के लिए गुलाबीनगरी पहुंचे इन क्रांतिकारी परिवारों का महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा एवं अन्य गणमान्य जनों ने स्वागत किया।
यह भी अदळाुत संयोग होगा कि इस सम्मान समारोह में महात्मा गांधी के जयपुर संबंधों को लेकर लिखी गई पुस्तक गांधी : जयपुर सत्याग्रह का लोकार्पण किया जाएगा। यह पुस्तक महानगर टाइम्स के संपादक गोपाल शर्मा ने लिखी है।
महानगर टाइम्स के तत्वावधान में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी करेंगे। विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पद्मभूषण डीआर मेहता होंगे।
समारोह में समाज के सभी वर्गों के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, प्रमुख राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, उद्योग एवं व्यापार जगत की हस्तियां, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहेंगे।