Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
young woman arrested from production warrant in Sriganganagar - Sabguru News
होम Latest news श्रीगंगानगर में अवैध नशीली दवाओं की आरोपी युवती गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में अवैध नशीली दवाओं की आरोपी युवती गिरफ्तार

0
श्रीगंगानगर में अवैध नशीली दवाओं की आरोपी युवती गिरफ्तार
Three accused arrested of Babuji murder case in Gonda
arrest
young woman arrested from production warrant in Sriganganagar

श्रीगंगानगर| राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अवैध रूप से नशीली दवाइयों की सप्लाई करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में चल रही आरोपी युवती कोमल सिंधी को पुलिस ने अदालत से प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया है।

चूनावढ थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार ने बताया कि जिला कारागृह से आरोपी कोमल सिंधी को आज पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन में गांधीनगर की निवासी कोमल सिंधी को लालगढ़ जाटान थाना पुलिस द्वारा पांच माह पूर्व 25000 नशीली गोलियों की बरामदगी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया है।

लालगढ़ जाटान पुलिस ने गांव पतली निवासी शिवराज सिंह को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया था। शिवराजसिंह ने गोलियां सुक्खासिंह नामक व्यक्ति से लाना बताया। सुक्खा सिंह को गिरफ्तार किया गया तो उसने यह दवाइयां कोमल सिंधी ने सप्लाई करने की जानकारी दी।

गौरतलब है कि गत 27 जून को चूनावढ पुलिस ने कोमल सिंधी को शिवराजसिंह और उसके भाई सुरजीत सिंह को लगभग एक लाख 60 हजार नशीली गोलियां सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह न्यायिक हिरासत में है। कोमल के पति पवन को भी एनडीपीएस एक्ट के मामले में अदालत ने 15 वर्ष की सजा सुनाई है, जो वह बीकानेर जेल में है। पति के जाने के बाद कोमल सिंधी ने अवैध नशीली दवाइयां सप्लाई करने का कारोबार संभाल लिया था।