गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के पीपीगंज क्षेत्र में एक महिला ने सिपाही एवं उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म करने एवं हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजाबारी गांव निवासी और पुलिस विभाग में सिपाही पद पर तैनात अमरमणि यादव और उनके परिजनों पर बलातकार, हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं में गुरूवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की युवती की तीन साल पहले पढाई के दौरान अमरमणि से मुलाकात हुई थी और दोनों की नजदीकी बढने पर युवती को शादी का झांसा देकर वह उसे घर में ही रखने लगा।
युवती के परिवार वाले भी इस रिश्ते से रजामंद थे, लेकिन अब सिपाही शादी से इंकार करने लगा और युवती की गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी सिपाही गाजीपुर जिले में तैनात बताया गया है।
स्कूली छात्रा से कार में रेप, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान