Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कैप्‍टन एन्‍नी दिव्‍या बनीं साफी के नए कैम्‍पेन का चेहरा - Sabguru News
होम Delhi कैप्‍टन एन्‍नी दिव्‍या बनीं साफी के नए कैम्‍पेन का चेहरा

कैप्‍टन एन्‍नी दिव्‍या बनीं साफी के नए कैम्‍पेन का चेहरा

0
कैप्‍टन एन्‍नी दिव्‍या बनीं साफी के नए कैम्‍पेन का चेहरा

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे कम उम्र की बोइंग 777 महिला कमांडर कैप्टन एन्‍नी दिव्या ने साफी के नये कैम्पेन ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ में रूढ़ियों को तोड़ने वाली अपनी जीवन यात्रा साझा की है।

कैप्टन दिव्या ने 10 साल की उम्र में आसमान में उड़ने का सपना देखा था लेकिन उन्हें अपने इस सपने को पूरा करने के लिए आस-पास के लोगों से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। इस पेशे के लिये उनके सामने धन की जरूरत के साथ ही कई और भी समस्याएं थीं। हालांकि, अपनी दृढ़ता और अटूट लगन से उन्‍हें यह अहसास हुआ कि उनमें यह काम करने की पूरी क्षमता है और इससे उन्हें दूसरी बाधाओं से जीतने में मदद मिली।

यह कैम्पेन सच्ची खूबसूरती को दोबारा पारिभाषित करने का प्रयास करता है और समाज में व्‍याप्‍त रूढ़ियों के विरुद्ध नए मापदंड स्थापित करता है। साफी हमदर्द लैबोरेटरीज का एक प्रमुख उत्पाद है और यह त्वचा को मुंहासों से दूर रखने और इसे चमकदार बनाने के लिए मशहूर है।

सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर एक इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कैम्पेन है और कंपनी बिना किसी वर्गीकरण या तय मानकों के खूबसूरती की प्रशंसा करने का संदेश फैलाने और पहुंच बढ़ाने के लिये पीएसओएम रेडियो और डिजिटल माध्यमों का उपयोग करेगी।

हमदर्द लैबोरेटरीज ने ऐसे पुरुषों और महिलाओं की अनूठी कहानियां सामने लाने के लिए रेडियो मिर्ची के साथ साझेदारी की है, जो जीवन की सभी चुनौतियों के बावजूद अपनी पहचान बनाने के लिए रूढ़ियों को तोड़ रहे हैं। यह ऐसे लोगों की दिलचस्प कहानियां दिखाता है, जो भीतर से सुंदर हैं और अपने-अपने कॅरियर में विजयी होकर उभरे हैं।

साफी के नए कैम्पेन के साथ अपने जुड़ाव के बारे में कैप्टन दिव्या ने कहा कि मैं साफी के नए कैम्पेन के लिए उसके साथ जुड़कर बहुत खुश हूं, जो अंदर से खूबसूरत लोगों का उत्सव मनाता है। यह कैम्पेन मेरे जीवन की चुनौतियों को प्रतिबिंबित करता है और मुझे खुशी देता है, क्योंकि मैं व्यक्तिगत पहचान, जुनून और सपनों का जश्न मनाती हूं।

मुझे यकीन है कि साफी का कैम्पेन और उपलब्धि अर्जित करने वाले दूसरे लोगों की कहानियाँ युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने और कभी हार न मानने की प्रेरणा देंगी फिर चाहे आपकी जिंदगी में कितनी ही चुनौतियां क्‍यों न आएं।

हमदर्द लैबोरेटरीज (मेडिसिन डिविजन) की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुमन वर्मा ने कहा कि हमारा नया कैम्पेन ऐसे लोगों के सच्चे उत्साह का जश्न मनाता है, जो दिल से खूबसूरत हैं। यह आत्मविश्वास और लगन की ताकत के बारे में है, जिसकी एक अलग ही चमक होती है।

हम कैप्टन एन्‍नी दिव्या के साफी का चेहरा बनने से खुश हैं, क्योंकि वे अंदर और बाहर से दृढ़-संकल्पित और त्रुटिमुक्त रहने के जोश का प्रतीक हैं। ‘सच्चाई अंदर, अच्छाई बाहर’ के तौर पर यह कैम्पेन हमारे उत्पाद की सच्‍चाई को प्रस्‍तुत करता है। साफी खून को साफ करता है और हमें चमकदार त्‍वचा प्रदान करता है।

साफी आवश्‍यक जड़ी-बूटियों के सत्‍व का मिश्रण है। यह खून का साफ करता है और मुंहासों से प्रभावी तरीके से लड़ता है। त्वचा को ठीक करता है और उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाता है। इसमें नीम का सत्‍व है, जो खून को साफ करता है और इसे त्वचा के लगभग सभी रोगों से दूर रखता है। साफी विभिन्न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्‍स जैसे अमेज़न, हेल्थमग, आदि पर भी उपलब्ध है।