श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सादुलशहर थाना पुलिस ने एक अधिवक्ता को नशे का आदी बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में आज एक युवक को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी सतवीर मीणा ने बताया कि कस्बा निवासी आरोपी रोहित वधवा (27) को एडवोकेट खुशविंदरसिंह बराड़ निवासी हाथियांवाली द्वारा दर्ज करवाए गए मुकदमे में जांच पड़ताल के पश्चात गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी से करीब 12 ग्राम सोने के जेवरात एवं एक लैपटॉप बरामद किया है। रिमांड अवधि पूरी होने के पश्चात अदालत में पेश करने पर रोहित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार एडवोकेट खुशविंदर बराड़ ने दर्ज मुकदमे में बताया है कि रोहित और उसके साथी सादुलशहर कोर्ट कैंपस में अपने प्रकरणों के बारे में सलाह मशवरा करने के लिए आया करते थे। बाद में एक दिन रोहित और उसके साथियों ने एक ठिकाने पर बुलाकर जबरदस्ती उसके पांव में नशे का इंजेक्शन लगा दिया और ब्लैकमेल करना शुरू किया।