चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने एक युवक को घर से बाहर बुलाया और बाद में उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।
राजगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक चंद्रप्रकाश पारीक ने शुक्रवार को बताया कि हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव नैसल निवासी नरेश जाट (25) बीती देर रात गांव के बस अड्डे पर मृत अवस्था में पाया गया।
नरेश को कल रात साढ़े नौ बजे कार में आए चार पांच युवकों ने घर से बाहर बुलाया। उन्होंने कुछ देर नरेश के साथ वहीं बातचीत की। फिर नरेश को कार में किसी अज्ञात स्थान पर ले गए, वहां उसे बुरी तरह से मारपीट करने के बाद नैसल गांव के बस अड्डे पर पत्थर की एक बेंच पर लिटा कर चले गए।
उन्होंने बताया कि मारपीट करने वालों में से किसी ने नरेश के परिजनों को नरेश को बस अड्डे पर आकर उसे संभालने के लिए फोन कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक के अनुसार परिवारजन जब अड्डे पर गए तो नरेश पत्थर की बेंच पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसके हाथ पांव तोड़े हुए थे।
हालांकि उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस संदिग्ध कार का पता लगाने के लिए कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक कर रही है।