अजमेर। पुष्कर से सटे नागौर जिले के गांव थांवला में पुस्तैनी जमीन के विवाद ने दो सगे भाइयों को जानी दुश्मन बना दिया। शनिवार देर रात छोटे भाई ने अपने जीजा और चार पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़े भाई की लाठियों से जमकर पिटाई कर डाली। पीड़ित युवक ने जैसे तैसे उनसे पीछा छुड़ाकर अपनी जान बचाई।
पीड़ित घायल युवक अनिल कुमावत को पुष्कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित का कहना है कि उसका छोटा भाई रमेश कर्ज में डूबा हुआ है और उधारी चुकाने के लिए वह सबके हिस्से की पुस्तैनी जमीन तथा मकान बेचना चाहता है।
जब उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने जीजा और अन्य लोगों को अपने साथ मिलाकर पुष्कर थाने के बुढा पुष्कर गांव के रास्ते पर सुनसान इलाके में घात लगाकर उस पर हमला कर दिया। पीड़ित थांवला गांव निवासी अनिल कुमावत अभी अजमेर की एक होटल में कार्य करता है।
उसे आरोपियों ने शनिवार रात काम दिलाने के बहाने बुलाया और उसके साथ मारपीट की साथ ही बाईक ओर मोबाइल छीन कर फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी पुष्कर पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।