अजमेर। सेवाभारती अजमेर और डॉ हेडगेवार स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से विवेकानंद जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित यूथ फॉर सेवा (सेवा में युवा) यानी युवाओं को सेवा से जोडने के लिए पहल कार्यक्रम 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
सेवा भारती के कार्यक्रम संयोजक प्रदीप शर्मा ने बताया कि सावित्री स्कूल चौराहे के पास दधिचि वाटिका में अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक होने वाले इस आयोजन के मुख्यवक्ता हनुमान सिंह तथा सहवक्ता हेडगेवार स्मृति प्रन्यास के मंत्री मोहनलाल खंडेलवाल होंगे तथा अध्यक्षता डॉ शिरिष शर्मा करेंगे।
यूथ फॉर सेवा युवाओं को सामाजिक सरोकारों तथा सेवा कार्यों में भागीदारी बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहा है। युवाओं के लिए सेवा में युवा एक पहल पर आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोडना तथा सेवा कार्यों की ओर उन्मुख करना है। राष्ट्रमय जीवन जीने के साथ ही युवा समाज को दिशा देने का कार्य भी करता है, जो कि सेवा कार्यों से ही संभव है।
इस कार्यशाला में कक्षा 11वीं और उससे अधिक, कॉलेज विद्यार्थियों तथा युवा कामकाजी वर्ग वं 35 साल से कम उम्र के युवाओं को उनके जीवन के उद्देश्य तथा लक्ष्य को पहचानने तथा पूरा करने के लिए सही दिशा का चयन करने से संबंधित मार्गदर्शन मिलेगा। ऐसे राष्ट्रीय व्यक्तित्व जो स्वयं प्रकाशमान होकर आज भी दिग्भ्रमित युवा पीढी के लिए अंधेरी रात में जलती हुई मशाल का काम करते हैं वे इस कार्यक्रम में युवाओं के पथ प्रदर्शक होंगे।
स्वामी विवेकानंद के ध्येय वाक्य उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए तथा उठो मेरे शेरों इस भ्रम को मिटा दो कि तुम निर्बल हो, ना ही शरीर हो, तत्व तुम्हारा सेवक है तुम तत्व के सेवक नहीं हो। यूथ फॉर सेवा वर्तमान के सार्थक जीवन का लक्ष्य प्राप्ति के लिए सुषुप्त तथा दिग्भ्रमित युवाओं को जाग्रत करने में एक दिशासूचक की भांति कार्य करता है।