Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'youth hostle association trying to establish hostel in mount abu' - Sabguru News
होम Rajasthan Jaipur एडवेंचर और स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढावा देना है यूथ हाॅस्टल का मकसद

एडवेंचर और स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढावा देना है यूथ हाॅस्टल का मकसद

0
एडवेंचर और स्पोट्र्स एक्टिविटी को बढावा देना है यूथ हाॅस्टल का मकसद
सिरोही में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी
सिरोही में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी
सिरोही में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद पदाधिकारी

सिरोही। यूथ हाॅस्टल एसोसिएषन की माउण्ट आबू यूनिट के तत्वावधान में राजस्थान स्टेट कार्यकारिणी की बैठक का आयोजलन किया गया। इसकी अध्यक्षता दिल्ली स्टेट यूनिट के चेयरमैन और आॅब्र्जवर (पर्यवेक्षक) जे.के. श्रीवास्तव ने की। इसमें राजस्थान स्टेट यूनिट के सचिव रतनसिंह भाटी, उपाध्यक्ष रेवतसिंह परिहार, हंसाराम कोशाध्यक्ष नारायणलाल एवं सभी राजस्थान यूनिटो की जिला इकाईयो ने भाग लिया।
बैठक में हाॅस्टल की कैम्प गतिविधियो सदस्यो और यूनिटो की गतिविधियो की जानकारी ली। जेके श्रीवास्तव ने कहा कि यूनिट अपनी गतिविधियो पर नियमित ध्यान देवे। केम्पो के आयोजन करे, सदस्यो को जोडे और स्थानीय स्तर पर संस्थान को मजबूति प्रदान करें। साथ ही पर्यावरण एवं स्वच्छता विशय पर संगोष्ठी का आयोजन कर विद्यालय छात्रो को इसका महत्व बताया जाये। प्राकृतिक आपदाओ से किस प्रकार निपटा जाये एवं प्रकृति को सुरक्षा कैसे प्रदान की जाये इस पर प्रकाष डाला जाये।
राजस्थान यूनिट के सचिव रतनसिंह भाटी ने कहा कि माउण्ट आबू यूनिट सिरोही का होगा चहुमुंखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि माउण्ट आबू में भूमि आवंटन करने पर वहां पर यूथ हाॅस्टल के निर्माण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूथ हाॅस्टल एसोसिएषन की लाइफ टाइम सदस्यता ष्षुल्क ढाई हजार रूपये है। एक वर्ष की सदस्यता ष्षुल्क 170 रूपये और दो वर्ष का 300 रूपये। उन्होंने बताया कि फेमिली कैम्प अलग से आयोजित करवाए जाते हैं। इसके लिए फैमिली मेम्बरषिप भी ली जाती है।
माउण्ट आबू सिरोही यूनिट के विवेक कोठारी, राजेन्द्रसिंह देवडा, रंजी स्मिथ, अर्जुनसिंह राठौड, मुकेष परमार, विजय पटेल, दिनेष कुमार के साथ सभी अतिथियो का स्वागत माला, स्मृति चिन्ह दिए।
सिरोही माउण्ट आबू यूनिट के अध्यक्ष विवेक कोठारी, नरेष परमार, धर्मेष, राजेष कोटवानी, रंजी स्मिथ, राजेन्द्रसिंह देवडा, विजय पटेल आदि ने भी सम्बोधित किया। राजस्थान की सभी रजिस्टर्ड यूनिटो में से यूनिटो ने अपने प्रतिनिधियो के रूप में उपस्थिति दी। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्रसिंह देवडा द्वारा किया गया और विधिवत राश्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया।