Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किन्नर मुस्कान संग युवक ने हिंदू रीति रिवाज से रचाया ब्याह - Sabguru News
होम UP Azamgarh किन्नर मुस्कान संग युवक ने हिंदू रीति रिवाज से रचाया ब्याह

किन्नर मुस्कान संग युवक ने हिंदू रीति रिवाज से रचाया ब्याह

0
किन्नर मुस्कान संग युवक ने हिंदू रीति रिवाज से रचाया ब्याह

आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवक को किन्नर से ऐसा प्यार हुआ कि लिव इन रिलेशन में कुछ दिन गुजारने के बाद उससे शादी भी कर ली।

यह विवाह शुक्रवार शाम शहर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने वरमाला पहनाकर एक दूसरे को अपना बनाया। इस मौके पर कई लोगों ने इस नवविवाहित जुड़े को उपहार दिया और सुखद दांपत्य जीवन जीने का आशीर्वाद भी दिया है।

दरअसल, मुस्कान नामक किन्नर करीब दो साल पहले मऊ जिले में एक मांगलिक समारोह में डीजे पर नृत्य करने के लिए आई थी। यहां उसकी मुलाकात मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी वीरू राजभर से हो गई। पहली मुलाकात में ही वीरू और मुस्कान एक दूसरे को दिल दे बैठे। इन दोनों के बीच ऐसा अटूट प्रेम हुआ कि यह दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। दो साल लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया।

इस शादी में परिवार की भी रजामंदी रही तो, वीरू अपनी प्रेमिका मुस्कान के साथ आजमगढ़ जिले के प्रसिद्ध भैरव धाम मंदिर पहुंचा और पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी रचाई। सात फेरे लेने के बाद दोनों एक दूसरे के हमसफर बन गए।

वीरु ने कहा कि वह जानता है कि वह किन्नर से शादी किया है इसमें ना तो उसको आपत्ति है ना तो उसके परिवार को कोई आपत्ति है बल्कि उसके परिवार में सब लोग खुश हैं। वहीं मुस्कान भी कम खुश नहीं है उसे भी अपने जीवन में परिणय सूत्र में बांधने का एक अलग ही एहसास है।